
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क : प्रभारी मंत्री एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जनपद के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
योजनाओं का लाभ सभी पात्रों तक पहुंचे
मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सर्वेक्षण में कोई पात्र व्यक्ति छूटे नहीं और सभी को आवास का लाभ मिले। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भी शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने की बात कही गई।
गोवंश संरक्षण सरकार की प्राथमिकता
बैठक में निराश्रित गोवंश की स्थिति पर चर्चा करते हुए मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में बड़ी गौशाला के लिए जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार किया जाए। संचालित गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और गोवंशों की देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
पेंशन योजनाओं का प्रचार-प्रसार बढ़े
वृद्धा, निराश्रित महिला और दिव्यांग पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए कि ब्लॉक व तहसील स्तर पर कैंप आयोजित कर पात्रों को जागरूक किया जाए और सभी को पेंशन का लाभ मिले।
श्रमिकों को समय से मिले मजदूरी
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा में कहा गया कि श्रमिकों के श्रम का भुगतान समय पर हो, जिससे उन्हें किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े। सभी ग्राम पंचायतों में जन सेवा केंद्र स्थापित किए जाएं।
जल जीवन मिशन व विद्युत आपूर्ति पर जोर
जल जीवन मिशन के तहत कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि योजना के अंतर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों की प्राथमिकता से मरम्मत कराई जाए। विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए।
कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के निर्देश
सड़कों पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए ताकि कोई निर्दोष व्यक्ति कार्रवाई के दायरे में न आए।
युवा उद्यमी विकास योजना को मिले बढ़ावा
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित किया जाए।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, विधायक अशोक कोरी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।