Illegal sand mining at its peak in Jalalabad, mafia fearless due to slowness of administration
  • March 2, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर: जनपद की जलालाबाद तहसील अवैध बालू खनन के मामलों में सबसे आगे है। यहां बालू माफिया इतने हावी हैं कि दिनभर रामगंगा, बहगुल और ढाईघाट से ट्रैक्टर-ट्राली और डंपरों से बालू का अवैध खनन व परिवहन जारी रहता है। जब कोई व्यक्ति इसकी शिकायत करता है तो माफिया उसे धमकाने और मारपीट करने से भी नहीं चूकते।

बीते दिन एसडीएम जलालाबाद ने खुद अवैध खनन में लिप्त दो ट्रालियों को पकड़ा और थाने में खड़ा करा दिया, लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। एसडीएम ने बताया कि जिला खनन अधिकारी को सूचना दे दी गई है और जल्द ही कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में अवैध बालू खनन को पूरी तरह रोका जाएगा, लेकिन अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक प्रभावी कदम उठाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *