
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर : जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी के अन्तर्गत नगर पंचायत बरवर निवासी महताब आलम सोनू को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की युवा इकाई के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह मोनू द्वारा जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी के दायित्व पर युवा व तेजतर्रार महताब आलम सोनू को नियुक्त किया गया है आपको बताते चले की महताब आलम सोनू पेशे से एक पत्रकार व समाजसेवी सहित क्षेत्र के प्रगतिशील किसान हैं इन्होंने हमेशा लोगों को हक दिलाने व उनकी मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया और भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा मिली जुम्मेदारी पर उन्होंने बताया की संगठन ने जो हमें दायित्व दिया है उस पर मैं पूरी निष्ठा लगन और इमानदारी से काम करते हुए संगठन को काफी गति देंगे किसानों के मुद्दे पर हमेशा आवाज को बुलंद करेंगे जो संगठन जिम्मेदारी दी है उसको मजबूती से निभायेंगे।