Complained to Chief Minister about destruction of plants
  • February 9, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क माधौगंज हरदोई : वन विभाग के जंगल मे लगाने के लिए आए पौधों को फेंकने व जलाकर नष्ट कर देने की शिकायत जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को की गई।
भेजें गये शिकायती पत्र में बढ़नवा निवासी सुभाष चन्द्र ने कहा कि विकास खण्ड क्षेत्र के गांव बढनवा में शासन के निर्देश पौधें खरीदने के लिए धन स्वीकृति किया गया था। बिलग्राम रेंज के कर्मचारियों द्वारा अर्द्ध सूखे पौधों को फेंक दिया व जलाकर नष्ट कर दिया गया था। इसकी शिकायत पूर्व में की गई थी।विभाग ने शिकायत पर फर्जी आख्या लगा निस्तारण कर दिया। सूचना के आधिकार में मांगी गई जानकारी भी नहीं प्राप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *