Minister Narendra Kashyap reviewed the Divyaangjan and Backward Class Welfare Schemes and gave instructions for their immediate implementation

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने सोमवार को सचिवालय, नवीन भवन, लखनऊ में विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में दिव्यांगजन, पिछड़ा वर्ग एवं छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए उन्होंने योजनाओं के त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजन पेंशन योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को समय से मिले, इसके लिए सभी स्तरों पर समुचित निगरानी रखी जाए। कृत्रिम अंगों एवं सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जाए, जिससे जरूरतमंद लाभान्वित हो सकें। उन्होंने शादी अनुदान योजना के आवेदन को सरल बनाने और लाभार्थियों को शीघ्र सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा के दौरान मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति आवंटन प्रक्रिया तय समय सीमा में पूरी की जाए, जिससे छात्रों को वित्तीय सहायता समय पर मिल सके। साथ ही, कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के विस्तार और प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को इसका लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *