Awareness programs organized on World Cancer Day


मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित हुयी गोष्ठी
जिला अस्पताल में 130 लोगों की हुयी कैंसर की स्क्रीनिंग

विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में नया गाँव मुबारकपुर स्थित 100 शैय्या चिकित्सालय में मंगलवार को कैंसर शिविर, जागरूकता कार्यक्रम तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में गोष्ठी आयोजित हुयी। मुख्या चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहताश कुमार ने कहा कि हर साल चार फरवरी को लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस साल इस दिवस की थीम है दृ यूनाईटेड बाई यूनिक कैंसर, शरीर में कोशिकाओं के अनियंत्रित तरीके से बढ़ने के कारण होता है। कैंसर किसी को भी हो सकता है, फेफड़ों का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर, मुख का कैंसर और पेट का कैंसर देखने को मिलते हैं। कैंसर होने का मुख्य कारण बदलती हुयी जीवन शैली, खाने की गलत आदतें, शराब का सेवन, तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पादों का उपयोग तथा शरीरिक क्रियाशीलता का कम होना। कैंसर का समय से पहचान और इलाज होने पर जिंदगी बचायी जा सकती है  इसके लिए जरूरी है कि स्वयं ही अपने शरीर की जाँच करें और कुछ भी असमान्य दिखे तो चिकित्सक से सम्पर्क करें। गैर संचारी रोगों के नोडल अधिकारी डॉ. अखिलेश बाजपेयी ने कैंसर के लक्षणों के बारे में बताया कि मुंह से दुर्गन्ध आना, आवाज में बदलाव होना, निगलने में तकलीफ होना, मुंह में सूजन होना, लार के साथ खून आना, जलन होना, मुंह का पूरा न खुलना, मुंह में किसी स्थान पर सुन्नता होना, मुंह में दर्द होना आदि कैंसर के संकेत हैं। इसके साथ ही मुंह में कहीं भी गाँठ महसूस हो या मुंह के किसी हिस्से में रंग परिवर्तन होना। शरीर में तिल या मस्सा हो और वह तेजी से बढ़ने लगे। तीन हफ्ते से ज्यादा खांसी आना जो ठीक न हो, माहवारी के बंद हो जाने के बाद अचानक रक्तस्राव होना, माह में दो बार से अधिक और माहवारी के दौरान अधिक रक्तस्राव होना, मुंह, पेशाब और मलद्वार से खून आना, शरीर के किसी भाग में गांठ का होना और एक ही जगह पर स्थिर होना, ऐसा घाव जो इलाज के बाद ठीक न हो, ऐसे कोई लक्षण दिखें तो तुरंत ही चिकित्सक से सम्पर्क करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तम्बाकू सेवन न करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इसके साथ ही जिला अस्पताल में आयोजित कैंसर स्क्रीनिंग शिविर में 130 लोगों की जाँच की गयी लेकिन किसी में भी कैंसर की पुष्टि नहीं हुयी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इसी क्रम में जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *