Learning by doing workshop organized in Hamara Aangan Hamare Bachche program
  • February 4, 2025
  • kamalkumar
  • 0

हरदोई:-संविलियन विद्यालय जु0हाईस्कूल हरदेवगंज नगर क्षेत्र हरदोई के प्रांगण में डी.एल. राणा नगर शिक्षा अधिकारी, हरदोई की अध्यक्षता में “हमारा आँगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुखसागर मिश्र ‘मधुर’ नगर पालिका अध्यक्ष हरदोई रहे। उन्होने शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये संसाधनों में शिक्षा की गुणक्ता बढ़ाने हेतु शिक्षकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि अब हमारे बेसिक विद्यालय भी किसी मान्टेसरी विद्यालय से शैक्षिक गुणवत्ता में कमजोर नहीं है। कार्यक्रम में उपस्थित डामर मेण्टर पीताम्बर चौरसिया ने नई शिक्षा नीति-2020 पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर शिक्षा अधिकारी की डी एल राणा ने कहा विद्यालयों में अपार आई डी व विद्यालयों को निपुण बनाने में शिक्षकों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका है।संविलियन विद्यालय जू. हा. हरदेवगंज नगर क्षेत्र हरदोई में लर्निंग वाई डूइंग लेव का उद्‌घाटन की सुखसागर मिश्र नगर पालिका अध्यक्ष ने किया । कार्यक्रम का संचालन भी प्रशान्त्र द्विवेदी प्र.अ. बापू को प्रो. रेलवेगंज मन. ओ. हरदोई द्वादा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगेन्द्र सिंह सोमवंशी, रेनू शुक्ला, अंजली द्विवेदी, पूर्णिमा फराज राशिद अम्बर, दिलीप गुप्ता, रमेश शंकर मिशा आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *