
रेलवे क्रॉसिंग बंद करने पर कई किसानों ने दर्ज कराये अपने बयान
गोला गोकर्णनाथ खीरी : स्थानीय बजाज चीनी मिल चलने तक रेलवे क्रॉसिंग बंद न किए जाने की मांग करते हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित द्वारा उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर रोड के निर्माधीन रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु निर्माण का कार्य कई वर्षों से चल रहा है लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ वर्तमान समय में चल रही गोला चीनी मिल का सत्र लगभग 50 दिनों तक चलेगा। राजगंज क्षेत्र के किसान अपना गन्ना लेकर चीनी मिल को किस मार्ग से जाएंगे प्रशासन ने यह नहीं बताया। क्रॉसिंग बंद होने का आदेश जारी कर दिया गया। निर्माण में अभी बहुतसा काम बाकी है जिसे किया जाना चाहिए रेलवे लाइन फाटक के ऊपर का कार्य 50 दिनों बाद कर लिया जाए। चीनी मिल को गन्ना ले जाने के लिए अन्य कोई मार्ग नहीं है। जिससे किसान काफी परेशान है जब तक चीनी मिल चालू है तब तक रेलवे क्रॉसिंग बंद ना की जाए अगर क्रॉसिंग बंद की जाती है और प्रशासन किसानों की समस्या को ध्यान नहीं देता है तो मजबूरी बस आंदोलन करना पड़ेगा। इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार वर्मा, दुलीचंद वर्मा, बाल गोविंद वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, श्रवण कुमार यादव, रंजीत कुमार सुरेश चन्द्र सहित बहुत साथी मौजूद रहे।
रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर अपने बयान दर्ज कराते हुए कइ गन्ना किसान
1- गोला रेलवे क्रॉसिंग 20 दिनों के लिए बंद होने से किसान काफी परेशान है चीनी मिल लगभग 1 महीने ही चलेगी गन्ना सप्लाई करना है कोई अन्य रास्ता नहीं है जब तक चीनी मिल चल रही है रेलवे क्रॉसिंग बंद किया जाना उचित नहीं।
शर्मा प्रधान जिगनहा
2- 20 दिनों के लिए रेलवे क्रॉसिंग बंद कर दी जा रही है किसान अपना गन्ना चीनी मिल को कैसे ले जाएंगे अन्य कोई रास्ता नहीं है सेतु निर्माण का कार्य कई बरसों से चल रहा है अभी तक पूरा नहीं हुआ चीनी मिल तो मात्र एक माह चलेगी।
मोहम्मद हसीब पूर्व प्रधान खमौल
3- वर्तमान समय में गोला में चीनी मिल चल रही है जो अभी एक महीने लगभग चलेगी गोला चीनी मिल जाने का अन्य कोई रास्ता नहीं है अगर रेलवे क्रॉसिंग बंद की जाती है तो लगभग 100 गांव के किसान अपना गन्ना चीनी मिल को कैसे ले जाएंगे चीनी मिल बंद होने के बाद सेतु का कार्य होना चाहिए।
महेश चन्द्र कनौजिया पूर्व जिला पंचायत सदस्य
4- चीनी मिल चालू होने के समय अचानक क्रॉसिंग 20 दिनों के लिए बंद की जा रही है हम किस अपना गन्ना लेकर चीनी मिल गोला कैसे जाएंगे कोई अन्य रास्ता नहीं है। दानिश खान किसान मूर्तिहां