Kalash Yatra will be taken out from Khirni Bagh Dharamshala
  • February 5, 2025
  • kamalkumar
  • 0

शाहजहाँपुर।खिरनी बाग स्थित रामचरण लाल धर्मशाला में 5 फरवरी बुधवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ होगा। कथा आरम्भ से पूर्व कलश यात्रा निकाली जायेगी। 11 फ़रवरी को कथा का समापन होने के बाद 12 फ़रवरी को पूर्णाहुति तथा भण्डारे का आयोजन होगा। वृन्दावन के प्रख्यात कथा व्यास डा. निर्मल द्विवेदी के द्वारा भक्तों को भगवान की पावन कथा सुनायी जायेगी। कार्यक्रम के संयोजक विश्व मोहन बाजपेई, हरिशरण बाजपेई,सीमा बाजपेई, नीरज बाजपेई तथा सतीश वर्मा ने शहर के सम्मानित नागरिकों सम्मानित पत्रकार बंधुओ से कार्यक्रम में प्रतिभाग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *