
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने लखनऊ-हरदोई मार्ग के निर्माण का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एनएचआई अधिकारियों को गुणवत्ता बनाए रखते हुए तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मलिहाबाद (300 मीटर) और रहीमाबाद (400 मीटर) चौराहे के धीमे कार्य पर नाराजगी जताते हुए परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया को फोन पर कड़ी फटकार लगाई और चार्जशीट जारी करने के आदेश दिए। ठेकेदार को मई तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए, अन्यथा एफआईआर व ब्लैकलिस्टिंग की चेतावनी दी। जॉइंट मजिस्ट्रेट को मशीनरी व मेंनपावर की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।