Fierce collision between truck and eco car, driver seriously injured

मीरानपुर कटरा, शाहजहांपुर— दातागंज बदायूं से सवारियां छोड़कर लौट रही ईको कार और एक ट्रक की आमने-सामने टक्कर में कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ट्रक भी असंतुलित होकर पलट गया।

फरीदपुर निवासी फरमान, जो ईको कार किराए पर चलाता है, हादसे के समय वापस लौट रहा था। फतेहगंज पूर्वी और बदायूं रोड पर रसेवन के पास ट्रक ने उसकी कार को जोरदार टक्कर मारी। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने घायल फरमान को बमुश्किल कार से बाहर निकाला और इलाज के लिए भेजा।

ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के कारण सड़क पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा। स्थानीय लोगों की मदद से स्थिति को संभाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *