Massive fire in electronics showroom, everything destroyed before fire brigade reached
  • February 25, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क धौरहरा खीरी : ऐरा मिल कस्बा खमरिया पंडित स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम में अज्ञात कारणों के चलते सोमवार की रात करीब 9:00 बजे अचानक आग लग गई। आज की तेज लपटे देखते ही  शोर  मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। कस्बा वासियों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस के साथ दमकल विभाग को दी। खमरिया पुलिस तो मौके पर पहुंच गई लेकिन दमकल विभाग की गाड़ी घटना से डेढ़ घंटे बाद पहुंची। तब तक आग की तेज लपटों ने शोरूम के मालिक मोहन गुप्ता के दूसरी मंजिल पर बने आवास को भी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग की तेज लपटों में शोरूम के साथ-साथ घर का भी सारा सामान जलकर खाक हो गया। घर में फंसे लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान कस्बे में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। वहीं आग लगने के कयास लगाए जाते रहे डेढ़ घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। देर रात तक आग़ पर काबू पाया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *