• January 5, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

लखीमपुर खीरी: निघासन तहसील क्षेत्र के ढखेरवा चौराहे पर स्थित जय गुरुदेव मार्केट में आयोजित दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिपं सदस्य राकेश वर्मा और अनिल अवस्थी ने फीता काटकर किया।


इस दंगल में हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, अयोध्या, बनारस, अमृतसर और नेपाल के मशहूर पहलवानों ने हिस्सा लिया। पहले दिन 30 पहलवानों के बीच 15 कुश्तियों का मुकाबला हुआ, जिनमें अयोध्या के बाबा नागेंद्र दास और राजस्थान के मोनू के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें बाबा नागेंद्र दास ने मोनू को पराजित किया। दूसरी कुश्ती हरियाणा के रवि और कानपुर के मनोज के बीच हुई, जिसमें रवि विजयी रहे। तीसरी कुश्ती यमुनानगर के राहुल और बनारस के अमित के बीच हुई, जिसमें राहुल ने जीत हासिल की।

दूसरे दिन, पहली कुश्ती चंडीगढ़ के प्रदीप और हिमाचल के काला के बीच हुई, जिसमें प्रदीप ने जीत दर्ज की। दूसरी कुश्ती अमृतसर के बग्गा और कुरुक्षेत्र के मनजीत के बीच हुई, जिसमें बग्गा विजयी रहे। तीसरी कुश्ती नेपाल के राजू थापा और हरियाणा के आशू के बीच हुई, जिसमें राजू थापा ने आशू को पराजित किया।

फाइनल में अयोध्या के बाबा नागेंद्र दास और जम्मू कश्मीर के मोहम्मद फैजल गनी के बीच मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम में भाजपा नेता अनुपम अवस्थी, मार्केट के प्रबंधक अनिल अवस्थी, डॉ. सुंदरम सिंह, कुलदीप बरनवाल, अटल मनार, अखिलेश वर्मा, पंकज सिंह प्रधान इतवारी लाल, रामकुमार वर्मा, एसआई संदीप यादव समेत सैकड़ों क्षेत्रीय दर्शक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *