राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
आजमगढ़। पूर्वांचल का प्रसिद्घ लोकनाट्य बिटिया की विदाई की गायिका रोशनी गोड़ को अंतर्राष्ट्रीय गीत गौरव सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी संगम भारत के प्रधान कार्यालय कोलघाट स्थित अरविंद चित्रांश के निवास पर हुआ। वक्ताओं ने कहा कि प्रसिद्घ लोकनाट्य बिटिया की विदाई भारतीय लोक संस्कृति एवं पारंपरिक संस्कार गीतों पर आधारित है। लोक गायिका रोशनी गोड़ को सम्मानित करते हुए प्रसिद्घ कवि और गीतकार सोहनलाल गुप्ता ने कहा कि यह पुरस्कार मिलना भोजपुरी लोकगीतों के क्षेत्र में गौरव की बात है। इस मौके पर कैलाशपति देवी और संस्थापक सदस्य सारिका श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।