राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ एवं श्री बाबू लाल गुप्ता स्मारक समिति द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक एवं आध्यात्मिक गुरु डॉ राजेंद्र दत्त मिश्र ने दीप प्रज्वलन कर किया।उन्होंने राधाष्टमी के अवसर पर आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर को पुनीत कार्य बताया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती पी के वर्मा ने शिविर को जनमानस के लिए उपयोगी बताते हुए इसको नेक कार्य बताया।
अतिथियों ने संस्था के संस्थापक प्रकाश चंद्र गुप्ता की मूर्ति पर पुष्पांजलि भी दी।शिविर में जनपदवासियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर विभिन्न विधाओं के अनुभवी चिकित्सकों से परामर्श लिया।
शिविर में मरीजों की निःशुल्क रक्तचाप, मधुमेह जांच के साथ साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।
मेदांता हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ अमित कुमार द्वारा सभी रोगियों को स्वस्थ्य जीवन शैली हेतु दैनिक खान पान का चार्ट देकर लाभान्वित किया गया। शिविर में कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी,फिजिशियन,आर्थोपेडिक, फिजियो सहित विभिन्न रोगों से संबंधित समस्याओं के समाधान का परामर्श अपोलो हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा दिया गया।
शिविर आयोजक अविनाश चंद्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा समय समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन होता रहता है जिसके माध्यम से जनपद वासियों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं निःशुल्क मिलती है।शिविर में लगभग 108 रोगी लाभान्वित हुए।
शिविर में मेदांता हॉस्पिटल के नर्मता शुक्ला, ज्योति सिंह, सुदामा प्रसाद ने सहयोग प्रदान किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विवेक दीक्षित ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।









































