राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोर्ई। मेडिकल कालेज में तब्दील हो चुके जिला अस्पताल में आए दिन हंगामे होते रहते हैं। अब गेट पर तैनात गार्डो ने पत्रकारों के साथ अभद्रता कर दी। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे तमाम पत्रकारों ने इस तानाशाह रवैये के विरोध में हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया।
गेट पर प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों का कहना था कि मरीजों व तीमारदारों के साथ अभद्रता करना यहां आए दिन का मामला हैै। अगर कोई पत्रकार घटना कवर करने जाता है तो उसके साथ भी यहां का स्टॉफ अभद्रता करता है। हंगामा बढऩे पर बाद में गार्डो ने पत्रकारों से माफी मांगकर मामले को शांत कराया। पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने कहा किसी भी पत्रकार का उत्पीडऩ सहन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर प्रशांत पाठक, आमिर खान, सुधांशु मिश्रा, करीमुल्ला फारूकी अनिल मिश्रा और आशीष सिंह आदि पत्रकार उपस्थित रहे।



























































































