
दो रोजेदारों सहित 15 महा दानियों ने किया उत्साहपूर्वक रक्तदान !
शहीद चंद्रभान सिंह के समाजसेवी पुत्र गिरीशभान सिंह व्यास और पौत्र जीतभान सिंह व्यास ने रक्तदान कर दोहराया समाजसेवा का संकल्प !
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कन्नौज : प्रमुख समाजसेवी संस्था “मानव सेवा समिति, कन्नौज” के तत्वाधान में “शहीद दिवस” के उपलक्ष्य में रविवार को संयुक्त जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में 10 वाँ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न हुआ ! उप जिलाधिकारी सदर नवनीता रॉय ने मुख्य अतिथि के रूप में रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंबई निवासी फिल्म राइटर एंड डायरेक्टर हृदय एस मिश्रा और विशिष्ट अतिथि के रूप में शहीद चंद्रभान सिंह व्यास के पुत्र समाजसेवी गिरीश भान सिंह व्यास भी अपने युवा पुत्र जीतभान सिंह व्यास के साथ न सिर्फ पूरे समय मौजूद रहे बल्कि दोनों ने रक्तदान भी किया।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शहीद दिवस के मौके पर समाजसेवी संस्था “मानव सेवा समिति, कन्नौज” के तत्वाधान में रविवार की दोपहर 12 बजे से संयुक्त जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में 10 वाँ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ उप जिलाधिकारी सदर नवनीता रॉय ने फीता काटकर किया। रक्तदान शिविर के आयोजक व समाजसेवी संस्था मानव सेवा समिति कन्नौज के संस्थापक दिनेश दुबे ने सबसे पहले रक्तदान किया। इस दौरान जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ शक्ति वसु व ब्लड बैंक प्रभारी डॉ विभांशु चतुर्वेदी द्वारा मुख्य अतिथि को बताया गया कि शिविर आयोजक दिनेश दुबे 58 वीं बार रक्तदान कर रहे हैं।
रक्तदान शिविर में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंबई से आए फिल्म राइटर व निर्देशक हृदय एस मिश्रा के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद शहीद चंद्रभान सिंह मेमोरियल एकेडमी कन्नौज के निदेशक गिरीशभान व्यास के साथ ही उनके युवा पुत्र जीतभान सिंह व्यास ने भी रक्तदान किया ! आम लोगों के मिथक को तोड़ते हुए शिविर में दो रोजेदारों मोहम्मद शान व शमशाद ने भी रक्तदान करके मानवता की मिसाल कायम की ! इस पर फिल्म निर्देशक ने हृदय एस मिश्रा ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है। शिविर में शिरीष गुप्ता “अन्ना” आशुतोष बाजपेई, आदित्य शर्मा, आयुष राज, अंकित कुमार, दुर्गेश कुमार कश्यप, पंकज कुमार, संदीप राठौर के साथ ही राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्य वाहक जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार दुबे ने भी रक्तदान किया !
रक्तदान शिविर में मौजूद संस्था के पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया व प्रतीक चिन्ह प्रदान किए । इस अवसर पर गुरसहायगंज के पूर्व चेयरमैन धीरेन्द्र आर्य, श्याम जी गुप्ता, ध्यानेंद्र सिंह चौहान, अम्बरीष सिन्हा “टिंकू”, प्रफुल्ल केलकर, के सी तिवारी, विजय मिश्रा “सिंपल” राजेश शर्मा, प्रेमचंद्र, लैब टेक्नीशियन सुनील पाठक काउंसलर मिथिलेश सहित कई प्रमुख नागरिक मौजूद रहे।
फोटो परिचय : कन्नौज : ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ करती अप जिलाधिकारी सदर नवनीता रॉय, साथ में हैं फिल्म राइटर एवं निर्देशक हृदय एस मिश्रा और रक्तदान करते समाजसेवी