DM inaugurated the computerized eye testing machine
  • March 18, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क रायबरेली : श्री गांधी धर्मशाला प्रबंध समिति की ओर से मोहन सिंह स्मारक नेत्र चिकित्सालय को नेत्र परीक्षण की कंप्यूटराइज मशीन प्रदान की गई जिसका लोकार्पण जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, श्री गांधी धर्मशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष के के अग्रवाल के द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह मशीन नेत्र रोगों के निदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगी।
प्रबंध मंत्री सोम प्रकाश अग्रवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि इस आधुनिक मशीन से जिले भर से आने वाले नेत्र रोगियों की उचित जांच हो सकेगी। उप प्रबंध मंत्री उमेश सिकरिया एवं कार्यकारिणी सदस्य महेश नारायण अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 1953 में स्थापित श्री गांधी धर्मशाला को वर्तमान प्रबंध समिति द्वारा आधुनिकीकरण कर आम जनता को कम दरों पर बेहतर सेवाएं दी जा रही है। चिकित्सालय के प्रभारी डॉ एस के कटियार ने प्रबंध समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब इस अस्पताल में आधुनिक स्तर की सुविधा उपलब्ध हो गई है।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार, श्री गांधी धर्मशाला प्रबंध समिति के कार्यकारिणी सदस्य राधारमण अग्रवाल, राम जी अग्रवाल, संदीप जैन, प्रकाश मुरारका ,मोहित अग्रवाल, अजय बंसल, प्रवीण अग्रवाल, अभिषेक गोयल,भवेश अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *