
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क : रायबरेली जिले में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत 1 से 19 वर्ष तक के लगभग 15.61 लाख बच्चों और किशोरों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक रावत ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों की सेहत प्रभावित होती है, जिससे कुपोषण और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसका मुख्य कारण गंदे हाथों से भोजन करना, बिना धुले फल-सब्जियां खाना और नंगे पांव घूमना है।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी.एस. अस्थाना ने बताया कि यह अभियान साल में दो बार, 10 फरवरी और 10 अगस्त को चलाया जाता है। 10 फरवरी को दवा सेवन से वंचित रहने वालों को 14 फरवरी को मॉप-अप राउंड में दवा दी जाएगी।
यह दवा सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त विद्यालयों के छात्रों को खिलाई जाएगी, जबकि गैर-स्कूली बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दी जाएगी। कार्यक्रम में कई स्वास्थ्य अधिकारी और यूनिसेफ प्रतिनिधि मौजूद रहे।