• August 15, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

हरदोई। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल में बंटी जलेबी खाने से 14 बच्चों की तबियत खराब हो गई। उल्टी और पेट में दर्द उठने पर बच्चे बेहाल हो गए। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया। सूचना पर एसडीएम भी अस्पताल पहुंच गई। 


मामलरा कछौन विकास खंड के नेरा कंपोजिट विद्यालय का है। यहां पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। समापन के बाद बच्चों को जलेबी वितरित की गई। बताते हैं कि जलेबी खाने के कुछ देर बाद ही बच्चों की तबियत खराब होने लगी। करीब 14 बच्चों के पेट में दर्द होने के साथ ही उल्टियां शुरू हो गई। बच्चों की हालत खराब देख स्कूल प्रबंधन के होश उड़ गए। आनन-फानन में ं लवकुश, रक्षा, जितिन, सुलोचनी, भारती, राजीव, सचिन, अभियान, महिमा, आरती, शिवांशी, चांदनी, सौरभ, रंजना आदि बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर आ गए। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव ने तुरंत अस्पताल का दौरा किया और स्थिति की समीक्षा की। एसडीएम डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। जलेबी की गुणवत्ता और वितरण प्रक्रिया की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *