Mustafabad will be named Kabirdham - CM Yogi
  • October 27, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित विश्व कल्याण आश्रम में आयोजित स्मृति प्राकट्योत्सव मेला-2025 में भाग लिया और संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मुस्तफाबाद का नाम अब ‘कबीरधाम’ रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने अयोध्या को फैजाबाद, प्रयागराज को इलाहाबाद और कबीरधाम को मुस्तफाबाद बनाया था। हमने इन स्थानों की पहचान लौटाई है। सेक्युलरिज्म के नाम पर पहचान मिटाना पाखंड था, सीएम ने कहा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रमुख धर्मस्थलों का पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण हो रहा है। “पहले यही पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री में जाता था,” उन्होंने कहा।

संत कबीर की वाणी समाज को आज भी मार्ग दिखा रही

सीएम ने कहा कि संत कबीरदास जी की वाणी सदियों से समाज का मार्गदर्शन कर रही है। “कबीरदास जी ने जातीय विषमताओं पर प्रहार करते हुए कहा था, जाति पाति पूछे न कोई, हरि को भजे सो हरि का होई। यह वाणी समाज की एकता और अखंडता की नींव है,” उन्होंने कहा।

राष्ट्रभक्ति ही सभी समस्याओं का समाधान

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज विरोधी ताकतों से सावधान रहना होगा। “जो देश की एकता तोड़ता है, वह भारत की आत्मा पर प्रहार करता है। राष्ट्रभक्ति ही सभी समस्याओं का समाधान है, उन्होंने कहा। सीएम योगी ने कहा, “भूमि हमारी माता है, उसकी सेवा ही सच्ची उपासना है। भारत बनने जा रहा तीसरी आर्थिक महाशक्ति सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए परिवर्तन की चर्चा करते हुए कहा कि 2014 से पहले देश पहचान के संकट से जूझ रहा था, लेकिन अब भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और कुछ ही माह में तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने जा रहा है।

लखीमपुर में विकास की नई दिशा मुख्यमंत्री ने बताया कि लखीमपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो चुका है और अब एयरपोर्ट के विस्तार व ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के पुनरोद्धार से आस्था और पर्यटन दोनों को बल मिल रहा है। गो-सेवा, नशा मुक्ति और नेचुरल फार्मिंग पर जोर मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा नाश का कारण है और यह युवाओं को बर्बाद करने की विदेशी साजिश है। उन्होंने संत असंगदेव जी महाराज की नशा मुक्ति और राष्ट्र चेतना के कार्यों की सराहना की।

सीएम ने किसानों से अपील की कि रासायनिक खेती छोड़ नेचुरल फार्मिंग अपनाएं। “एक गाय 30 एकड़ भूमि के लिए पर्याप्त जैविक खाद देती है। यही सच्ची राष्ट्रभक्ति है, उन्होंने कहा।

कार्यक्रम में सीएम ने सद्गुरु कबीर पूज्य श्री असंगदेव जी धर्मशाला का भूमि पूजन किया और प्रदेशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मंत्री राकेश सचान, नितिन अग्रवाल, विधायक अमन गिरी, रोमी साहनी, शशांक वर्मा सहित बड़ी संख्या में संतजन और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *