
लखनऊ के सूर्य सिटी, तकरोही स्थित मानसिक मंदित आश्रय गृह (महिला) का मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी रोस्टर के अनुसार सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। वार्ड और कक्षों की साफ-सफाई अच्छी स्थिति में मिली, तथा शौचालय भी स्वच्छ थे।
महिलाएं अपने कार्यों में व्यस्त थीं—कुछ रसोई में भोजन बना रही थीं, जबकि अन्य लॉन्ड्री का काम कर रही थीं। संतानियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। साथ ही, उनकी इच्छानुसार अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
सर्दी को ध्यान में रखते हुए बिस्तर और कंबलों की स्थिति संतोषजनक मिली। संस्था परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। स्टोर रूम की जांच में सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध पाई गईं, तथा एक्सपायरी हो चुकी सामग्रियों को हटाने का आदेश दिया गया।
संतानियों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन भी लगाया गया था, जिसमें वे संगीत का आनंद ले रही थीं। बच्चे अपनी किताबें और क्राफ्ट का कार्य करते हुए देखे गए। निरीक्षण के दौरान महिला कल्याण उपनिदेशक मंजर प्रवीन कुमार त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह, सेंटर मैनेजर डॉन स्टॉप केयर लखनऊ, अर्जुन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।