गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
देशभर में आज गंगा दशहरा का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर करोड़ों लोगों ने अलग-अलग गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई.
ऐसी मान्यता है कि गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान करने से मां गंगा पापों से मुक्त कर देती हैं. इतना ही नहीं गंगा में स्नान करने से लोगों को न सिर्फ मन की शांति मिलती है, बल्कि इस दिन दान करने का भी खास महत्व होता है.


























































