राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। रोजा के हरि कौशल त्यागी पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। बच्चो के बीच कृष्ण ,राधा, गोपियां की भेष भूषा में सजे बच्चो ने सभी का मन मोह लिया। बच्चो ने अपने नृत्य और कला का भी प्रदर्शन किया । इस मौके पर विद्यालय में मटकी, बांसुरी व झूला सजाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
झूला प्रतियोगिता में कार्तिक प्रथम, ओम गुप्ता द्वितीय व समर्थ तृतीय स्थान पर रहे। बांसुरी में पारूल, अनन्या व अर्पित टॉप थ्री पर रहे। मटकी प्रतियोगिता में अदिति, आस्था और आयुषी ने बाजी मारी। कान्हा ड्रेस में सर्वज्ञ प्रकाश त्यागी, युग गुप्ता और श्रेष्ठï सैनी ने बाजी मारी। राधा ड्रेस प्रतियोगिता में मेनिता व काव्या ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि आरुषि व अदिति ने दूसरा व शूर्ति व उन्नति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चो को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर प्रियंका त्यागी दीपिका त्यागी मयंक मिश्रा सुमन दीक्षा सुगंधा अनामिका प्रज्ञा गिरिजा स्रस्ति सुरुचि पूनम प्रिया कुमकुम रश्मि आदि उपस्थित रही।