राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

लखनऊ। मनरेगा जाब कार्ड आधार से लिंक होने के बाद अब भुगतान सीधे उनके खाते में हो रहा है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशप प्रसाद मौर्य ने भुगतान में पारदर्शिता लाने के लिए आधार लिंक कराने के निर्देश दिए थे। 


आयुक्त ग्राम विकास विभाग जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम के लिए भुगतान किया जा रहा है। मनरेगा श्रमिकों के जॉब कार्ड को आधार के साथ लिंक होने की वर्तमान स्थिति की बात करें तो ऑल वर्कस की श्रेणी में प्रदेश भर मे 20447854 श्रमिक हैं, जिनमें से 20321164 श्रमिक आधार से लिंक किये जा चुके हैं। जो कि 99.38 फीसदी है। वहीं  प्रदेश भर में 12873991 सक्रिय श्रमिक हैं ,जिनमें से 12871152 श्रमिक आधार से लिंक किये जा चुके हैं, जो कि 99.98 फीसदी है। अब मजदूरों को भुगतान के लिये इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता और उनका लाभांश सीधे उनके खाते में पहुंच जाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *