राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। चुनाव आयोग में उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। 13 नवंबर को यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की घोषणा नहीं की है।
इसकी वजह है कि इस सीट को लेकर एक मामला कोर्ट में चल रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कटेहरी, खैर, गाजियाबाद शहर, मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ कानपुर, फूलपुर, मिर्जापुर की मझवां व मैनपुरी की करहल सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा। 13 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके अलावा चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र व झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 20 नवंबर को महाराष्ट्र में मतदान होगा। जबकि 23 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके अलावा झारखंड में दो चरणों में चुनाव संपन्न होगा। पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। यहां भी 23 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके अलावा वायनाड लोकसभा सीट पर भी 13 नवंबर को मतदान होगा। दो सीटों पर जीत हासिल करने के कारण कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यह सीट छोड़ दी थी।