• October 15, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखीमपुर खीरी। जिला अर्बन को ऑपरेटिव बैंक के चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के दौरान विधायक के साथ मारपीट कर दी गई थी। इस मामले में चार भाजपा कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया गया है।


नौ अक्टूबर को जिला अर्बन को ऑपरेटिव बैंक के चुनाव में नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। इस चुनाव को लेकर माहौल काफी गर्म चल रहा था। नामांकन प्रक्रिया के दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा कुछ कार्यकर्ताओं के साथ वहां पर पहुंचे। बताते हैं कि जैसे ही वह गाड़ी से उतरकर जाने लगे तभी कुछ लोग आए और विधायक के साथ हाथापाई कर दी। बचाव में आए कार्यकर्ताओं के साथ भी अभद्रता की। मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। इस मामले को भाजपा हाईकमान ने गंभीरता से लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने इस मामले में भाजपा कार्यकर्ता पुष्पा सिंह, अवधेश सिंह, अनिल यादव और ज्योति शुक्ला से स्पष्टीकरण तलब किया था। उनका जवाब मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने चारों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *