राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। बाबा तुरन्त नाथ मंदिर छोटा चौराहा में जलाभिषेक करने के लिए 28 जुलाई को भक्त गंगा जल लेने के लिए राजघाट रवाना होंगे। मंदिर के व्यवस्थापक जयराम ने बताय कि 29 जुलाई को दूसरा सोमवार है। इस मौके पर हजारों भक्त बाबा तुरंत नाथ पर जलाभिषेक करेंगे।
इसके लिए 28 जुलाई रविवार को कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा बैंड बाजे एवं झांकी के साथ नगर भ्रमण के दौरान बाबा तुरन्त नाथ मंदिर से मुन्ने मियां चौराहा, बाबा मंदिर चौराहा, रामदत्त चौराहा, बड़ा चौराहा, नुमाईस चौराहा, सिनेमा चौराहा से बड़ा चौराहा एवं बिलग्राम चुंगी होते हुए राजघाट के लिए रवाना होगी।