• November 9, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

बावन-हरदोई। स्वामी कल्याणानंद महाविद्यालय में स्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य अवनीश सिंह व अंतर्राष्टï्रीय वेटलिफ्टर पूनम तिवारी ने सरस्वती माता की पूजा-अर्चना करके की। संस्थापक हर्षवर्धन सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। 


इस मौके पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फ्रॉग रेस में राघवेंद्र, शिवा और मंजेश ने बाजी मारी। बोरी रेस में ऋषि, शिवा, आशीष, अजीत, सृष्टिï व शिखा ने बाजी मारी। नींबू रेस में वैष्णवी, सुनैना, लक्ष्य, योगेश, आस्था, मधु व पिंकू ने बाजी मारी। जलेबी रेस में अनीस, अनूप, गिरीश, शैलेंद्र व अरूण ने बाजी मारी। सौ मीटर दौड़ में पारस, शर्मुख अव्वल रहे। बालक सीनियर वर्ग में हुई कबड्डïी प्रतियोगिता में राजेंद्र सिंह इंटर कालेज न्योरादेव की टीम विजयी रही। जबकि शकुंतला देवी इंटर कालेज की टीम उपविजेता रही। बालिका सीनियर वर्ग में हुई कबड्डïी प्रतियोगिता में शकुंतला देवी इंटर कालेज सवायजपुर की टीम ने बाजी मारी। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण शास्त्री, संघ के जिला कार्यवाह संजीव खरे, अरविंद सिंह, राजेश सिंह, राजकुमार सिंह, वीर बहादुर सिंह, देशदीपक, राजवर्धन सिंह, यशवर्धन सिंह, ह्दयेश वर्धन सिंह, संजीव सिंह व सचिन सिंह आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *