राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोर्ई। आज के दौर में इंटरनेट अपराधियों का प्रमुख हथियार बन गया है। सोशल मीडिया यूज करते समय आपकी जरा सी लापरवाही नुकसान पहुंचा सकती है। लिहाजा जरा होशियार रहें, बैंक एकाउंट संबंधी कोई भी जानकारी सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से साझा न करें। यह बात विशेषज्ञों ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में साइबर अपराध रोकने के लिए हुई एक गोष्ठी में कही।
इस गोष्ठïी में मुख्य वक्ता के रूप में साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारी वहीद हसन, अरविंद कुमार राय, विश्वास शर्मा, तरुण शर्मा एवं अमृता ने सभी को जागरूक किया। बताया कि इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया पर नकली फोटो लगाकर या गलत हरकतें कर के किसी को परेशान किए जाने पर उसका स्क्रीन शॉट व लिंक पुलिस से अवश्य बताएं। अमृता ने कहा कि बालिकाएं विपत्ति में 112 नंबर पर काल करके पुलिस की सहायता ले सकती हैं। कहा कि अगर बच्चे किसी भी प्रकार की साइबर बुलीइंग या अपराध के शिकार होते हैं तो उसे छुपाए नहीं। बल्कि परिजनों के साथ ही पुलिस से साझा करें, ताकि उनकी मद्द की जा सके। इस मौके पर डॉॅ. अर्चना सिंह और योगेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।