राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान में स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी हुईं करीब 1147 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एसजीपीजीआई में टेली आईसीयू, सलोनी हार्ट सेंटर, छात्रावास और रैनबसेरा समेत अन्य सुविधाओं का लोकार्पण किया गया है।
जिससे यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी। बच्चों में होने वाली अधिकतर बीमारियों का इलाज एसजीपीजीआई में हो सकेगा। उन्होंने कहा कि करीब सात साल में प्रदेश सरकार ने करीब 64 जिलों में मेडिकल कालेज स्थापित करा दिए हैं। जो पहले केवल 18 जनपदों में ही थे। इसके अलावा हर जिले में दस बेड वाला आईसीयू वार्ड बनवाया गया है। प्रदेश की करीब 70 फीसदी आबादी देहात क्षेत्र में रहती है। लिहाजा प्रदेश सरकार का प्रयास है कि वहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा सके। इस मौके पर उन्होंने यूएस की सलोनी हार्ट फाउंडेशन की मृणाली सेठ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संस्था ने यूपी में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए सलोनी हार्ट सेंटर खोलने की योजना बनाई है। उनके इस प्रयास में प्रदेश सरकार हरसंभव मद्द करने को तैयार हैं। इस मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, डी मोहन रेड्डïी और आरके धीमन आदि मौजूद रहे।