राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
मथुरा। डीएपी खाद न मिलने से किसान परेशान है। ऐसे में किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है। तमाम किसानों ने खाद की मांग करते हुए एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन सुनील के तमाम पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर उन्होंने एडीएम को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि फसल की बुवाई हो चुकी है। अब खाद डालने का नंबर है। लेकिन किसानों को समय से डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। खाद के लिए आए दिन केंद्रों के चक्कर लगाने को किसान मजबूर हैं। उन्होंने खाद उपलब्ध कराने के साथ ही मंडी में किसानों का अनाज रखने के लिए टीन शेड लगवाने की मांग की। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉॅ. प्रवीण भास्कर व राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।