• September 22, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा रविवार को मऊ पहुंचे। यहां पर वह मऊ नगर पालिका परिषद के वार्ड 44 के मोहल्ला मिर्जा हरदीपुर में स्वच्छता पखवाड़े के तहत हुए कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पर मंत्री एके शर्मा ने खुद झाड़ू लगाकर कचरा उठाया और डस्टबिन में डाला। यहां पर मौजूद सभी लोगों को उन्होंने स्वच्छता की शपथ दिलार्ई। साथ ही हर सप्ताह दो घंटे घर के अलावा अपने आसपास के क्षेत्र में सफाई करने की अपील की। 


उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक पूरे देश में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सभी निकायों में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है। इस अभियान में आमजन का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोग अपने घर व दुकान के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी सफाई रखें। ताकि बीमारियों से बचा जा सकें। वहीं नाले नालियों पर हो रहे अतिक्रमण को रोकनाश हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अभी तक मऊ नगर पालिका परिषद में भी 100 से 200 करोड रुपए से विकास कार्य कराया जा चुका है। इस दौरान उन्होंने मऊ के वृद्घा आश्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर में भी हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *