
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अयोध्या : मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी के ऐतिहासिक जीत पर अयोध्या में खुशी की लहर जगह बेट मिठाई कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं माझी मजवार समाज के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रामजस मांझी ने अपने क्षेत्र के लोगों को मिठाई बांट कर मिल्कीपुर में ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताई है इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए रामजस माझी ने कहा कि परिवारवाद को नकारते हुए मिल्कीपुर की देवतुल्य जनता ने विकास को चुना है विकास पर मोहर लगाई है और मिल्कीपुर से भारतीय जनता पार्टी के ऐतिहासिक जीत दी है और चंद्रभान पासवान को विधायक बनाया है और अपने आप को राजा कहने वाले अयोध्या के कथित राजा अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को मुंहतोड़ जवाब मिला है कि अयोध्या के राजा कोई इंसान नहीं भगवान श्री राम है और इस विजय को असत्य पर सत्य की विजय मानते हुए आज हमने अपने वार्ड में लड्डू वितरण किया