• October 24, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

लखीमपुर खीरी। उप्र डिजाइन एवं शोध संस्थान, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की ओर से एक जनपद एक उत्पाद और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 10 दिवसीय प्रशिक्षण एवं प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 1450 प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को प्रमाण पत्र दिए गए। 


कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सावित्री ठाकुर व उप्र डिजाइन एवं शोध संस्थान की अध्यक्ष क्षिप्रा शुक्ला और सीडीओ अभिषेक कुमार ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में भयमुक्त औद्योगिक माहौल का निर्माण किया है। आज बडी संख्या में निवेशक यूपी में आ रहे हैं। प्रदेश सरकार ने जिले के स्थानीय एवं प्रसिद्ध उत्पादों को विश्व में पहचान दिलाने, स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं की शुरूआत की है। आज स्थिति यह है कि कारीगरों एवं बुनकरों के बनाए हुए उत्पादों को हमारे देश के पीएम विभिन्न देशों के रायनयिकों को उपहार स्वरूप भेंट करते हैं। उप्र डिजाइन एवं शोध संस्थान की अध्यक्ष क्षिप्रा शुक्ला ने कहा कि पीएम और सीएम के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में लोगों की विकास के प्रति सोच बदली है। आज प्रदेश में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। प्रदेश सरकार ने स्वरोजगार को बढाने के लिए विभिन्न योजनाएं यथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना इत्यादि योजनाएं संचालित की हैं। अंत में 1450 प्रशिक्षण पाने वाले लोगों को प्रमाण पत्र दिए गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *