राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। नेकी की दीवार परिवार ने बुधवार को अपना नवां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर दीपावली के मद्देनजर जरूरत मंदों को खील, खिलौने, दीपक, बाती व मिठाई आदि वितरित की। इसके अलावा बच्चों को चाकलेट व बिस्कुट दिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने किया। पदाधिकारियों ने एसपी के अलावा अन्य अतिथियों को शॉल पहनाकर स्वागत किया। पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में करीब 251 जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित की गई है। उन्होंने कहा कि नेकी की दीवार में शामिल लोगों का प्रमुख उद्देश्य जरूरतमंदों को राहत देना है। इसके अलावा टीम के लोग समय-समय पर रक्तदान भी करते हैं। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र, समेत श्रवण मिश्र, अनिल भसीन, विमल अवस्थी, पंकज मिश्र, अनिल दीक्षित, अवनीश तिवारी, विद्यानिधि मिश्र, श्यामजी गुप्ता, छैल बिहारी दीक्षित, सचिन मिश्र, शिमला सिंह, दिव्यांशी मिश्रा,अरुण बाजपेयी, आशीष अग्निहोत्री, रामकिंकर बाजपेई, नीरज त्रिपाठी, सलिल मिश्रा, अमिताभ शुक्ल आदि मौजूद रहे।