• December 18, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

अयोध्या: विजय दिवस के मौके पर “एक शाम शहीदों के नाम” के तहत तिलक हाल, नगर निगम फैजाबाद, अयोध्या में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया। इस आयोजन में देशभर के कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भावुक कर दिया। विशेष रूप से पत्रकार कवि आकाश सोनी ने अपनी रचना “आती है सदाएँ अक्सर सरहद की चट्टानों से, जाबाज़ लड़ाकू के सर अपने नहीं होते” से श्रोताओं का दिल जीत लिया, और खूब तालियाँ बटोरीं।


इस मौके पर महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, मुख्य अतिथि कमांडेंट स्वतंत्र कुमार शुक्ल, आयोजक एवं संरक्षक आशु कवि अशोक टाटम्बरी, सह-संयोजक शैलेश मासूम लखनवी, ऋतेश मिश्रा, अनमोल विश्वकर्मा, हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. सम्राट अशोक मौर्य, विख्यात कथा वाचिका साध्वी मनीषा पांडेय, कवित्री अर्चना द्विवेदी, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


कवियों ने इस अवसर पर भारत के विजय दिवस और उसके गौरवमयी इतिहास को अपनी रचनाओं के माध्यम से जीवित किया। कवि सम्मेलन का संचालन प्रसिद्ध कवि प्रचंड ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *