Hanuman devotee sets out on bicycle to visit 22 Hindu temples in eight states
  • February 21, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अजान खीरी : हिंदुओं में जन जागृति व धार्मिक चेतना लाने की मुहिम में कोल्हापुर महाराष्ट्र के मिलिंद भोंसले हजारों किलोमीटर साइकिल यात्रा कर शुक्रवार को छोटीकाशी गोला गोकर्णनाथ पहुंचे। गोला से लखीमपुर जाते समय केशवापुर में कुछ घंटे रुककर लोगों से बातचीत की और श्रीराम के जयकारे के साथ पुनः अपनी मंजिल की ओर चल पड़े। हनुमान भक्त मिलिंद भोसले ने यात्रा की शुरुआत ग्यारह जनवरी को शनिशिंगणापुर से इंदौर पीतेश्वर हनुमान मंदिर, उज्जैन महाकाल मंदिर, राजस्थान बालाजी मंदिर,जयपुर खोले के हनुमान मंदिर, जम्बू-कश्मीर वैष्णो देवी, अमृतसर स्वर्णमंदिर, हरिद्वार हिन्दूमंदिर, कैंचीधाम,उत्तराखंड नैनीताल होते हुए छोटीकाशी गोला पहुंचे यहां से श्रीराम मंदिर अयोध्या, व प्रयागराज कुंभ मेले से चित्रकूट, बागेश्वरधाम,महाराष्ट्र, चांदपुर हनुमान मंदिर, सोलापुर होते हुए श्री स्वामी समर्थ पर अपनी यात्रा को रोकेंगे। प्रतिदिन सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करते हुए मंदिर, गुरुद्वारा,होटलों, ढावा पर रात्रि विश्राम करते हुए बीस मार्च 2025 को करीब 12000 किलोमीटर की यात्रा पूरी करगें मिलिंद भोसले ने बताया धर्म में जन जागृति के लिए साइकिल से धार्मिक स्थलों को प्रभु श्रीराम जी के ध्वज लगाकर लोगों में धर्म का प्रचार-प्रसार करते हुए तीर्थस्थलो का भ्रमण करता रहता हूँ ।लोगों में  मिलिंद भोसले को लेकर उत्सुकता  दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *