• October 18, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

मल्लावां-हरदोई। स्वर्गीय रामाधार दीक्षित की स्मृति में 75 वे वर्ष का श्री रामलीला एवं मल्लावां सांस्कृतिक महोत्सव जारी है। जिसमें श्रीहरि दर्शन रामलीला नाट्य कला मंच के कलाकारों ने पृथ्वी पुकार, राम जन्म, विश्वामित्र आगमन, ताड़का वध, मारीच उद्धवार, सुबाहु वध, सीता जन्म, अहिल्या उद्घार, गंगा दर्शन और फुलवारी लीला का मंचन देख दर्शक मंत्र-मुग्ध हो गए। 


वहीं शुक्रवार को लीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉॅ. एसआर यादव व मल्लावां पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हरिपाल सिंह ने गणेश पूजन के साथ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से भक्ति का माहौल बनता है। उन्होंने सभी से प्रभु श्रीराम के आदर्शो पर चलने की अपील की।  इस मौके पर अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा, महामंत्री अरुण शुक्ला उर्फ पटेल, हरिश्चंद्र यज्ञ सैनी, महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, महेश यादव और अरुण शुक्ला आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *