प्रयागराज : एशिया के सबसे बड़े शैक्षणिक ट्रस्ट कायस्थ पाठशाला के चुनाव में डॉ. सुशील कुमार सिन्हा अध्यक्ष चुन लिए गए। उन्होंने केपी ट्रस्ट पूर्व अध्यक्ष रहे चौधरी राघवेंद्रनाथ सिंह को कड़ी टक्कर में 128 मतों से पराजित किया। चुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले गए थे। इसकी मतगणना मंगलवार को हुई। इसको लेकर काफी गहमा गहमी का माहौल रहा।
चुनाव के एक दिन पहले रविवार को दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में जमकर मारपीट हो गई थी। जिसमें डेढ़ सौ से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
यह चुनाव दोनों प्रत्याशियों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया था। कई दशक से अध्यक्ष पद पर कबिज चौधरी परिवार भी इस चुनाव में दो खेमों में बंटा नजर आया। चौधरी जितेंद्रनाथ सिंह और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ जहां राघवेंद्रनाथ के समर्थन में दिखे, वहीं ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष और एमएलसी चौधरी केपी श्रीवास्तव और टीपी सिंह डॉ. सुशील सिन्हा के समर्थन में नजर आए।