• November 10, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

बड़ोखर बुजुर्ग। रिश्तेदारी में आए तीन लोग नहाते समय नदी में डूब गए। जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि एक लापता हो गया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने लापता की तलाश के लिए जाल लगाया है। वहीं हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।


मामला गिरवा थाना अंतर्गत रागौल गांव का है। यहां पर रिश्तेदारी में आए जिला महोबार के मकरबई निवासी अयान, थाना नरैनी के कलहरा निवासी मनीषा और थाना गिरवा के जमरेही निवासी आफरीन अपने मौसेे के बेटे अयानउद्दीन के साथ केन नदी में नहाने गए थे। बताते हैं कि नहाते समय तीनों गहरे स्थान पर चले गए। जिससे सभी डूबने लगे। अयानउद्दीन किसी तरह से आफरीन को बचा लिया। जबकि मनीष और आयान लापता हो गए। हादसे की सूचना परिजनों को मिली तो वह भी रोते-बिलखते मौके पर आ गए। बाद में गोताखोरों ने मनीषा का शव एक झाड़ी से बरामद कर लिया। वहीं आयान लापता हो गया। जिसकी जाल लगाकर तलाश की जा रही है।  वहीं गिरवा थाना प्रभारी राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि अभी डूब हुए युवक की तलाश की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *