राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि हर पात्र आवासविहीन परिवारों को पक्का मकान मिलेगा। इस संबंध में उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रह जाए।
इसके लिए पूरी ईमानदारी के साथ सर्वे किया जाए। पात्रता एवं अपात्रता के मानकों को ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थान पर लिखवाया जाए। पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के हर पात्र आवासविहीन परिवारों को पक्की छत देने का लक्ष्य है। आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग जीएस प्रियदर्शी ने इस संबंध में प्रदेश के जिलाधिकारियों को गाइड लाइन जारी कर दी है