
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : पाली-रूपापुर मार्ग पर हरियाली पेट्रोल पंप के पास बाइक की टक्कर से एक कांवड़िया घायल हो गया, एम्बुलेंस से उसे पाली पीएचसी ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया। शाहजहांपुर के सेहारामऊ दक्षिणी क्षेत्र निवासी ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली से पांचाल घाट से गंगाजल लेकर गोला गोकर्णनाथ के शिव मंदिर जा रहे थे, तभी वह रास्ते में रुके और सड़क पार करते समय बाइक ने एक कांवड़िए को टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार जनपद शाहजहांपुर के सेहारामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के ऐंठा गांव के करीब 40 ग्रामीण सोमवार को ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से कावड़ लेकर गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर लखीमपुर खीरी के लिए जा रहे थे, जिसमें हेमराज पुत्र विंदर भी शामिल थे। रास्ते में पाली-रूपापुर मार्ग पर हरियाली पेट्रोल पंप के पास सभी कांवड़िए जलपान के लिए रुके, इस दौरान सड़क पार करते समय हेमराज को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए, हेमराज को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल हरदोई रेफर किया गया। लेकिन हेमराज को उनके साथी एवं परिजन शाहजहांपुर के जिला अस्पताल ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हेमराज को सिर में गंभीर चोट आई है, और कान से खून बह रहा है जिससे वह बेसुध हैं। वहीं दुर्घटना को लेकर थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने कहा कि प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।