
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशांबी : बृहस्पतिवार की भोर लगभग 4 बजे संस्कार गेस्ट हाउस के पास एक सीमेंट कंपनी का टैंकर अनियंत्रित होकर तीन मकानों में जा घुसा। बताया जा रहा है कि वाहन चालक को झपकी आ जाने के कारण यह हादसा हुआ।
दुर्घटना में मानिक यादव का मेडिकल स्टोर, मुन्ना केसरवानी तथा मुन्ना कौशल के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के समय पास में खड़ी एक कार भी टैंकर की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।