• October 14, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

बांदा-बड़ोखर बुजुर्ग। हाईटेंशन लाइन में काम करने के लिए चढ़ा लाइन मैन बुरी तरह से झुलस गया।  जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के पीछे विभागीय अधिकारी की लापरवाही सामने आई है। वहीं घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। बाद में मुआवजा व लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 


घटना गिरवा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरार की हैै। गांव के पास हाईटेंशन लाइन पर काम करने के लिए संविदा कर्मी राजेंद्र कुमार उर्फ बब्बू चढ़ा था। बताया जाता है कि मौके पर आने के बाद  लाइनमैन राजेंद्र कुमार ने पावर हाउस नरैनी फोन करके शट डाउन करने की बात कही। जिस पर वहां पर मौजूद अधिकारी ने शट डाउन देने की बात कह दी। इसके बाद राजेंद्र कुमार फाल्ट ठीक करने के लिए चढ़ गया। लेकिन लाइन बंद नहीं हुई थी। लिहाजा तार छूते ही वह आग का गोला बनकर नीचे गिर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नजारा देख तमाम ग्रामीण भी आ गए। सूचना पर रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर आ गए। इसके बाद ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस के अलावा विभागीय अधिकारी भी पहुंच गए। उपखंड अधिकारी वैभव कुमारा शुक्ला ने बताया कि एसएसओ अनिल कुमार की लापरवाही सामने आई है। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। वहीं मृतक के बेटे को उसकी जगह पर संविदा पर रखने और विभाग की तरफ से सात लाख का मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है। इस आश्वासन के करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *