राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
मल्लावां-हरदोर्ई। श्रीराम एवं श्रीकृष्ण उत्थान समिति की ओर से स्व.रामाधार दीक्षित की स्मृति में रामलीला एवं मल्लावां सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका आगाज प्रमुख व्यवसाई व समाजसेवी प्रेमकुमार ने गणेश पूजन के बाद फीता काटकर किया।
समिति के महामंत्री अरुण कुमार शुक्ला ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके बाद हरिदर्शन मानस कला मंच मुंशीपुरवा कानपुर से आए कलाकारों ने विभिन्न लीलाओं का मंचन किया। कलाकारों ने नारद मोह, रावण जन्म और रावण दिग्विजय की लीला का मंचन कर सभी को भाव-विभोर कर दिया। इस दौरान सुनाए गए रामभजनों से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय रहा। इस मौके पर अध्यक्ष गिरीश कुश्वाहा, कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र सैनी, राम सिंह कुश्वाहा, महेश यादव, महेंद्र श्रीवास्तव, गोविंद कुमार शुक्ला, अनुराग मिश्रा और डॉॅ. अजय प्रताप राठौर आदि मौजूद रहे।