
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : पसगवा ब्लॉक के जलालपुर एनएच 30 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब कावड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक कावड़िये घायल हो गए। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस सेवा की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सीएचसी पसगवां में भर्ती कराया। डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर 108/102 कैलाश बिष्ट ने बताया कि बुधवार की सुबह 3:17 मिनट पर पसगवा ब्लॉक के जलालपुर गांव के पास एनएच 30 पर यह हादसा हुआ। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने 108 पर कॉल की और बताया कि ट्रैक्टर ट्राली पलट गई है और 27 से 28 लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही 102 और 108 की चार एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां में भर्ती कराया। पैरामेडिकल स्टाफ ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। इनमें विनीत पुत्र राकेश उम्र 23 वर्ष, सुरजीत (16) पुत्र रामकुमार, रवि (14) पुत्र मनीराम, सुमित (14) पुत्र बालक राम, सुधीर (20) पुत्र रामकुमार, संजय (27) पुत्र बालक राम, अशोक (19) पुत्र कृष्णा, ममता (34) पत्नी वेदराम, अजय (20) पुत्र कृष्णा, ज्ञानेंद्र (16) पुत्र कृष्णा और धर्मवीर (2) पुत्र बलराम शामिल हैं। सभी घायल कावड़िये पिहानी हरदोई के निवासी हैं और उन्हें शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में आगे के इलाज के लिए भेजा गया है।