
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत डीसीएम श्री राम शुगर हरियावाँ के प्रगतिशील कृषकों के एक दल को चीनी मिल महाप्रबंधक गन्ना संदीप सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस के द्वारा अजवापुर चीनी मिल के बरबर क्षेत्र में एक्सपोजर भ्रमण हेतु रवाना किया गया। भ्रमण के दौरान कृषकों को ग्राम गलराई में इंद्रजीत वर्मा और सेमराजानी (दिलावर नगर) ग्राम में कृषक रजवंत सिंह के खेत पर ले जाकर कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया। कृषक रजवंत सिंह ने अपने खेत में किए गए कार्यों के बारे में किसानों को विस्तार से बताया। रजवंत सिंह ने बताया कि खेत पर प्रतिदिन भ्रमण करें जिससे आपको फसल की आवश्यकता अपने आप पता चलती रहेगी ।कृषकों को संबोधित करते हुए अजबापुर मिल के महाप्रबंधक गन्ना डॉ एच के त्रिपाठी , गन्ना विकास परिषद हरियावाँ के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक संजय सिंह, अपर महाप्रबंधक गन्ना अतिउल्ला सिद्दीकी, सहा महाप्रबंधक गन्ना रूप लाल ने कृषकों की गन्ना से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान किया और वैज्ञानिक विधि से खेती के तरीके,कम लागत और फायदे भी बताए। अगले एक माह के गन्ने में होने वाले आवश्यक महत्वपूर्ण कार्य जैसे सिंचाई ,उर्वरक का प्रयोग एन पी के छिड़काव ,मिट्टी चढ़ाई, बधाई, ड्रोन स्प्रे आदि के बारे में समय से कार्य करने के लिए बताया गया। इस मौके पर आए हुए 150 से अधिक किसानों ने 2000 से 2500कुo प्रति हैक्टेयर पैदावार का हाथ उठाकर संकल्प लिया । सहा. महाप्रबंधक गन्ना हरिओम शुक्ला ने कृषकों को पेडी गन्ना की फसल में अधिक से अधिक पैदावार के लिए खरपतवार नियंत्रण ,एन पी के स्प्रे ,ड्रोन द्वारा नैनो स्प्रे और गन्ने में मशीनीकरण को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया । किसानों के भ्रमण के लिए चयनित खेत बहुत ही अच्छी स्थिति में हरे भरे उन्नतशील शीघ्र प्रजातियों के प्लॉट थे । कृषकों ने सरकार एवं चीनी मिल द्वारा चलाए जा रहे कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की और गन्ना किसानों की लिए बहुत उपयोगी और उत्साहवर्धक बताया।