
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरियावां : गन्ना किसान संवाद के माध्यम से ग्राम मेंडुआ (खेरवा ) में पेडी गन्ना के खेत पर किसानों को उत्पादन बढ़ाओ, खुशहाली लाओ प्रशिक्षण कार्यक्रम (फील्ड डे ) का आयोजन डी सी एम श्रीराम शुगर हरियावां और गन्ना विकास परिषद, हरियावां के द्वारा किया गया।किसानों को खेरवा निवासी कृषक रामबक्स के पेडी गन्ना के खेत पर गन्ना पैदावार बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित व प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक संजय सिंह ने किसानों को मुख्यमंत्री गन्ना प्रशिक्षण कार्यक्रम गन्ना उत्पादन में उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की और सिंचाई,संतुलित उर्वरक ,जैव उर्वरक तथा आवश्यक समसामयिक अंतः क्रियाओं के तरीके और लाभ की जानकारी दी ।इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक गन्ना सोहनवीर सिंह, सहा0 महाप्रबंधक गन्ना रूप लाल , सुबोध सिंह व अन्य मिल अधिकारी ,स्टाफ एवं गन्ना विकास परिषद का फील्ड स्टाफ उपस्थित रहा।