The body of a young man was found hanging from a mango tree

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : हरियावां थाना क्षेत्र के शिवरी ग्राम सभा में 20 वर्षीय युवक में अज्ञात परिस्थितियों में रस्सी के सहारे आम के पेड़ से लटक का जीवन लीला समाप्त कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवरी गांव निवासी गोविंद पुत्र विजयपाल शुक्रवार की रात गांव के बाहर आम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली ग्रामीणों के अनुसार मृतक शाम को लौटा था घर पर कुछ जानने वाले लड़के आए हुए थे उन्हीं के साथ बैठकर शराब पीकर खाना खाने के बाद सभी के साथ घर की छत पर सोने चला गया। रात में किसी समय उठकर कहीं चला गया सुबह ग्रामीण सौंच के लिए गए तो देखा गांव के बाहर आम के पेड़ से रस्सी के सहारे शव लटका था इसकी सूचना परिजनों को दी गई तो परिजनों में हाहाकार मच गया । थाना अध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है प्रथम दृष्टिया घटना आत्महत्या की प्रतीत हो रही है हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *